Tuesday 3 November 2015

एलियंस से सामना

एलियंस से जुड़े सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द ढूंढ़ लिए जाएंगे. क्योंकि एलियंस पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि इस शताब्दी के अंत तक धरती पर रहने वाले लोगों का सामना दूसरे ग्रहों के लोगों यानि
एलियंस से हो सकता है.

डबलिन में चल रहे यूरोसाइंस ओपन फोरम में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जोसेलिन बेल बर्नेल का कहना है कि बहुत हद तक यह मानकर चला जा सकता है कि मनुष्य को अंतरिक्ष में मौजूद अन्य ग्रहों में रहने वाले लोगों से जुड़े साक्ष्य मिल सकते हैं. इतना ही नहीं हम एलियंस को बेहद बुद्धिमान और विज्ञान के महारथी मानते हैं लेकिन वैज्ञानिकों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले सौ वर्षों में मनुष्य भी एलियंस की ही तरह तीक्ष्ण बुद्धि के हो जाएंगे.

बर्नेल का कहना है कि धरती पर रहने वाले लोगों को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि जब कभी उनका सामना अजीब से दिखने वाले एलियंस से हो जाए तो वे उन्हें पकड़ सकें. बर्नेल के अनुसार वैज्ञानिकों को इस बात के लिए भी तैयार रहना चाहिए कि जब वह एलियंस को पकड़ने में कामयाब हो जाएंगे तो वह उनका क्या करेंगे. उन्हें लैब में ले जाकर उनपर प्रयोग करेंगे, उन्हें पका कर खाएंगे या फिर किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत उनकी वैश्विक जांच करेंगे.
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि ऐसी संभावना भी है कि एलियंस उन ग्रहों या तारों पर निवास कर रहे हों जहां धरती के वैज्ञानिक कार्बनडाईऑक्साइड या ओजोन की खोज कर रहे हैं. एलियंस से सामना होने को लेकर वैज्ञानिक अब बहुत ज्यादा उत्साहित और साथ ही आश्वस्त हैं और वह इस बात के लिए भी तैयार रहना चाहते हैं कि जब हमारा सामना किसी एलियन से हो जाए तो सबसे पहले हमें किसे सूचित करना है.

बर्नेल से पहले विख्यात विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने भी एलियंस से सामना होने जैसी चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि एलियंस हमारी धरती पर कभी भी हमला कर सकते हैं, जिसके लिए हम तैयार नहीं हैं. उनका कहना था कि यह संभावना भी है कि वे हमसे कहीं ज्यादा बुद्धिमान और सुविधाओं से लैस हों